*कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव से मेहगांव विधानसभा के नेता प्रमोद चौधरी ने की सप्रेम भेंट*
*मेहगांव -* मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आज एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पधारे। ग्वालियर पहुँचकर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। इस दौरान मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार प्रमोद चौधरी ने अरुण यादव से मुलाकात की। इस दौरान मेहगांव विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अरुण यादव से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। अरुण यादव ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव कांग्रेस और प्रदेश की जनता के लिये महत्वपूर्ण चुनाव है जिसमे एकजुटता के साथ हमे अपनी ताकत दिखानी होगी। प्रमोद चौधरी ने कहा कि वह मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता के साथ चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के विचार, आगामी योजनाएं, घोषणाओं सहित भाजपा की कुटिल नीतियों और वादाखिलाफी को लेकर घर घर तक जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है। प्रमोद चौधरी की सक्रियता और मेहनत को देखते हुये अरुण यादव ने उनकी तारीफ की और आगे ओर सक्रियता के साथ काम करने की सलाह दी।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो