विजय शर्मा पत्रकार




*मेहगांव -* मेहगांव क्षेत्र के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल डॉ हनुमान मंदिर के नाम से सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में आज भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। गुरुपूर्णिमा महोत्सव को भव्यता देने में सर्वाधिक योगदान महंत रामदास महाराज के कृपापात्र शिष्य कचनाव कलाँ निवासी प्रमोद चौधरी धनु का रहा। प्रमोद चौधरी ने दंदरौआ धाम पर आने वाले भक्तों के लिये मंदिर पर ही भंडारा कराया वहीं रास्ते मे एवं मंदिर के बाहर फलाहार और भंडारे का सदावत लगाया। प्रमोद चौधरी ने अपने सभी गुरुभाइयों के साथ गुरु रामदास महाराज का तिलक पूजन पुष्पमाला और उपहार भेंटकर पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल