बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

परासिया :- परासिया जनपद की दूरस्थ पंचायत झुर्रेमाल में सेंट्रल स्कूल की एक शाखा खोलने की मांग जनपद अध्यक्ष आशा अशोक आम्रवंशी ने उठाई है । इस संबंध में उन्होंने जीएम पेंच को पत्र लिखकर शाखा खोले जाने का आग्रह किया है । झुर्रे क्षेत्र से बड़कुही स्थित सेंट्रल स्कूल लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है और इस क्षेत्र से छात्रों को यह दूरी तय कर स्कूल आना जाना पड़ता है ।
गौरतलब है कि पेंच कोयला क्षेत्र में एकमात्र केंद्रीय विद्यालय बड़कुही में स्थित है । जिसके संचालन और व्यवस्था पेंच कोयला प्रबंधन देखता है । इस स्कूल में पेंच कोयला क्षेत्र के अलावा कन्हान क्षेत्र से भी छात्र पढ़ने आते हैं । झुर्रे और इसके समीपस्थ क्षेत्रों से सेन्ट्रल स्कूल और फ्लावर वेल स्कूल तक छात्रों को आना जाना काफी जोखिम भरा होता है । जिसका कारण स्कूल से इन क्षेत्रों की दूरी काफी लंबी है । इसके अलावा सड़क के हाल बेहाल है म। बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए सुबह 6 बजे से घर से निकलना होता है । वहीं घर वापसी तक इन्हें शाम और कई बार रात हो जाती है । बच्चों के स्कूल आने और जाने के दौरान इनके अभिभावक सकते में रहते हैं । उन्हें चिंता सताती है । जिसके पीछे मुख्य कारण झुर्रे से परासिया तक की सड़क का खस्ताहाल होना है । अक्सर पालक यह कहते नजर आते हैं कि झुर्रे से परासिया तक का सफर काफी जोखिम भरा है । बच्चे सड़क के गड्ढों के चलते स्कूल बसों में बैठे – बैठे पस्त हो जाते हैं । घर वापस आने पर उनकी हालत देखते ही बनती है । हालांकि झुर्रे क्षेत्र में सेंट्रल स्कूल की मांग लंबे समय से उठती चली आई है ,लेकिन कुछ राजनीतिक कारणों के चलते अब तक वहां स्कूल नहीं खोला जा सका है । हालांकि इस मामले में श्रमिक संगठनों की ओर से भी कई बार पहले भी झुर्रे में सेंट्रल स्कूल की शाखा खोलने की मांग रखी गई है।लेकिन प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम इस दिशा में नहीं उठाए गए । इन क्षेत्रों के लोगों की और छात्रों की परेशानियों को देखते हुए अबकी बार परासिया जनपद अध्यक्ष आशा अशोक आम्रवंशी पेंच क्षेत्र कोयला महाप्रबंधक को पत्र लिखकर स्कूल की शाखा खोलने की मांग रखी है श्रीमती आम्रवंशी का कहना है कि उनके क्षेत्र से और अन्य क्षेत्र जैसे तुमड़ी हरनभटा शिवपुरी सिरगोरा , छिंदा से कई छात्र सेंट्रल स्कूल और फ्लावर वेल स्कूल पढ़ने के लिए आते हैं । इन क्षेत्रों से लगभग 1000से अधिक छात्र – छात्राएं अध्ययन के लिए परासिया की ओर आते हैं । यदि झुर्रेमाल में सेंट्रल स्कूल की एक शाखा को खोल दी जाए तो कई छात्र जोखिम भरा सफर करके पढ़ाई करने से बच जाएंगे और उन्हें अपने क्षेत्र में ही अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी ।
इनका कहना है :-
झुर्रे में एक अच्छा स्कूल होना नितांत आवश्यक है ।
More Stories
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*