बौहरा कैम्पेलेक्स में चली गोली
गुना बौहरा कॉम्प्लेक्स में आपसी रंजिश के बीच गोली चली जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई गोली मारने बाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया है मिली जानकारी अनुसार गुना जिले के बौहरा कॉम्प्लेक्स में काले खां को गोली बांय हाथ की पसली के पास सीने में लगी गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगमा किया घटना को गंभीरता से देखते हुए एफएसएल अधिकारी आर. सी.अहिरवार ओर बरिष्ठ अधिकारी धटना स्थल पर पहुचे ओर निरीक्षण किया निरीक्षण अधिकारी ने बताया कि घटना करीव 12,या 1 बजे की है।
गुना से मोहन शर्मा की रिपोट
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।