कृपया प्रकाशित करें….
*कबीर आश्रम पर नलकूप खनन कार्य का भूमिपूजन*
*डॉ राजकुमार मालवीय ने पानी बचाने का दिया संदेश
*
*जावर/सीहोर।* जावर जोड़ स्थित कबीर आश्रम की कई सालों की मांग पूरी हुई । डॉ. राजकुमार मालवीय ने ‘जल ही जीवन है’ एवं ‘जल है तो कल है’ नारों के साथ पानी की बचत करने का संकल्प दिलाया। जावर जोड़ स्थित कबीर आश्रम पर नलकूप (ट्यूबवेल बोर) खनन कार्य का भूमि पूजन किया। डॉ मालवीय ने विधिवत पूजा अर्चना कर कबीर आश्रम समिति के सदस्यों ने ईश्वर से भरपूर पानी के लिए प्रार्थना की। ग्राम पंचायत शेकुखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि जीवन पप्पू यादव ने बताया कि कबीर पंथ के अनुयायी आश्रम पर भजन, सत्संग एवं चौका आरती के आयोजन करते हैं। कई सालों से कबीर अनुयायी पानी की व्यवस्था के लिए मांग कर रहे थे। गुरु गणपतदास ने कहा कि प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ राजकुमार मालवीय ने पानी की हमारी वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। उनको हमने हमारी मांग से अवगत कराया था, उन्होंने तत्काल कबीरपंथी अनुयायियों के लिए कबीर आश्रम पर नलकूप खनन कार्य प्रशासन से स्वीकृत करवाया और कबीर साहब की कृपा से आज उन्हीं के कर कमलों से भूमिपूजन किया गया। भाजपा वरिष्ठ नेता बलवान सिंह पटेल, भाजपा जावर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव, समाजसेवी अनिल मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि जीवन पप्पू यादव, गुरु गणपतदास, बापूलाल, गंगाराम, दयाराम, पूरनसिंह, मनोहर सिंह, बाबूलाल, रतनलाल, मेहरबान सिंह, चंदरसिंह, शंकरलाल, ठाकुर सिंह, हरिसिंह उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव भिंड मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश