शकील खान रिपोर्टर




मनावर , कृषि उपज मंडी मनावर में भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार व जिला अध्यक्ष ओंकार लाल पंवार की उपस्थिति में बैठक के माध्यम से तहसील अध्यक्ष वासुदेव पाटीदार उपाध्यक्ष काशीराम वास्केल रामा मुकाती मंत्री दीपक पाटीदार संयोजक अशोक पंवार सहमंत्री सुनील पाटीदार रघुवीर पाटीदार प्रचार प्रमुख हरिओम पटेल को सर्वसम्मति से 8 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की । बैठक में जिला पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा जलाल चौहान श्याम राठौर डॉक्टर गोकुल सोलंकी दिनेश पटेल एवं मनावर तहसील के किसान पचखेड़ा राजूखेड़ी जाटपुर लुंहेरा झापडी सिंघाना खंडलाई रणतलाव आंजनिया मांडवी करौंदिया करौली अछोदा वायल गोपालपुरा पिपलाज मुहाली साततलाई लंगूर आदि गांवों के किसान उपस्थित थे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मनावर तहसील के प्रत्येक गांव मे किसानों की बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओ को शासन प्रशासन से अवगत करवाकर निराकरण किये जाने की बात कही। साथ ही प्रत्येक गांव मे भारतीय किसान संघ के 21 सदस्यो की ग्राम समिति बनाकर प्रतिमाह गांव मे बैठक रखकर किसानों की समस्याओ का निराकरण संघ के माध्यम से किया जायेगा ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो