पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


नि-क्षय मित्र बनकर खुशी ने थामा टी.बी मरीजों का हांथ
कटनी ( 07 जुलाई ) – देश से वर्ष 2025 तक टी.बी. रोग उन्मूलन हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प तथा विगत माह की मन की बात से प्रेरित होकर कटनी जिले की एन.के.जे बजरंग कॉलोनी निवासी 7 वर्षीय बालिका खुशी यादव ने अपने गुल्लक में जमा राशि कटनी को टी.बी. मुक्त बनाने के नेक कार्य हेतु प्रदान कर मिसाल कायम कर दी है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि हाल में ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में कटनी की 13 वर्षीय बालिका मीनाक्षी क्षत्रिय द्वारा नि-क्षय मित्र के लिए अपने गुल्लक की राशि दिये जाने की भावना की सराहना की गई थी। माननीय प्रधानमंत्री जी की मन बात से प्रेरित होकर शुक्रवार को खुशी द्वारा भी अपना गुल्लक लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहंुचकर अपने गुल्लक की राशि जिला प्रशासन को दी गई। इस दौरान खुशी ने एक बेलपत्र का गमला भी कलेक्टर श्री प्रसाद को भेंट किया। खुशी के अनूठे जनहितैषी संकल्प से छोटी उम्र में ही बड़ी और अनुकरणीय पहल की कलेक्टर अवि प्रसाद ने सराहना की है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में कटनी को टी.बी. मुक्त जिला बनाने के सामाजिक अनुष्ठान में दिन-व-दिन जनभागीदारी बढ़ रही है। जहां कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रवर्तित इस पुनीत कार्य से प्रभावित होकर खुशी ने अपने गुल्लक की राशि एक टी.बी. रोगी को लगातार 6 माह तक पौष्टिक आहार देने 4200 रुपये की सहयोग राशि जिला रेडक्रास समिति को प्रदान किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद से मिलने अपने पापा श्री सुशील कुमार यादव तथा मॉ सुशीला यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची कक्षा तीसरी की केन्द्रीय विद्यालय एन.के.जे मंे पढ़ाई कर रहीं खुशी की कलेक्टर ने जमकर सराहना की और शाबाशी देते हुए उपहार स्वरूप पुस्तकें एवं टाफियां भेंट कीं। कलेक्टर ने कहा नन्हीं सी उम्र में जब बच्चे खेल कूद सहित अन्य विषयों के प्रति कहीं ज्यादा आकर्षित होते हैं ऐसे में टी.बी. उन्मूलन जैसे सामाजिक सरोकारों के प्रति खुशी की पहल प्रशंसनीय है।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल