शकील खान रिपोर्टर

दिनांक/6/7/2023/गुरुवार को/माझी समाज के द्वारा विधायक महोदय डॉ हीरालाल अलावा जी का सम्मान स्वागत किया गया जिसमें माझी समाज के बच्चे बुजुर्ग महिला और युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विधायक महोदय डॉ हीरालाल अलावा जी ने कहा कि माझी समाज के हक अधिकार और आरक्षण जैसे मुद्दे मैं सड़क से सदन तक उठाता हूं और माझी समाज के हक अधिकार दिलाने की बात करता हूं और विधानसभा में जाकर माझी समाज की हक अधिकार की बात करता हूं विधायक महोदय डॉ हीरालाल अलावा जी ने कहा कि माझी समाज के लोग क्या यूं ही ठेला गाड़ी लगाते रहेंगे क्या मछली मारते रहेंगे के क्या माझी समाज का हक अधिकार नहीं है की वह भी पढ़ लिखकर कोई अधिकारी बने ऐसा विधायक महोदय डॉ हीरालाल अलावा जी ने कहा और कहा कि मैं माझी समाज के हक अधिकार के लिए लडूंगा और जहां भी माझी समाज को मेरी जरूरत होगी मैं वहां भी खड़ा रहूंगा हम सबको एक होकर मिलकर लड़ना होगा मैं आपके साथ हूं मोटी माता मंदिर से वाहन रैली निकाली गई सन सननाचौपाटी गांधीजी चौराया होती हुई हड़की माता मंदिर पहुंचकर विधायक महोदय ने पूजा अर्चना की और हड़की माता मंदिर निर्माण के लिए ₹200000 रुपए की घोषणा की/मुकेश शिवदे माझी
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल