महेंद्र चौहान की रिपोर्ट
झाबुआ जिले में शिक्षा विभाग (जनजाति कार्य विभाग ) ने नए सत्र में शिक्षकों के तबादले किए लिस्ट भी जारी की गई।





काफी लंबे समय से शिक्षकों के तबादले रुके हुए थे जिनको शिक्षकों ने मध्य प्रदेश के HRMS पोर्टल पर online आवेदन कर अपना ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग की थी। जिससे की शिक्षक को आने जाने के साथ बेहतर शिक्षा देने में कोई परेशानी न आए, उसको देखते हुए झाबुआ कलेक्टर द्वारा(जनजाति कार्य विभाग) जिला झाबुआ के शिक्षक सवर्ग की स्थानांतरण की सूची शनिवार देर शाम को जारी कर शिक्षकों को Online किए गए गए आवेदनों वाले स्थानों पर स्थानांतरित कर भेजा गया। अपने ऐच्छिक स्थान पर जाने से शिक्षकों में भी खुशी का माहौल है। कारण स्पष्ट हे कि अपनी अच्छी शिक्षा प्रणाली को जारी रखने में आ रही समस्या से निजात पा कर अच्छी शिक्षा दे पाना। शिक्षकों ने झाबुआ कलेक्टर व शिक्षा विभाग (जनजाति कार्य विभाग) को धन्यवाद् दिया।
पारा से महेंद्र चौहान की रिपोर्ट
More Stories
साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर यशवंत भंडारी यश होंगे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से पुरस्कृत
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*