शकील खान रिपोर्टर


मनावर भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य
समर सता संकल्प महा
कावड़ यात्रा को लेकर आयोजक शिवराम गोपाल कन्नौज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली
शिवराम कन्नौज ने बताया सोमवती अमावस्या 17 जुलाई 2023 सोमवार को ग्राम बड़दा से ग्राम हनुमतया हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर तक 17 किलोमीटर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है यात्रा का 12 वर्ष है यात्रा उनके पिताजी भाजपा नेता पूर्व सरपंच जिला पंचायत सदस्य गोपाल कन्नौज ने प्रारंभ की थी यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहते हैइस बार यात्रा में आकर्षण मंदसौर की प्रसिद्ध गायिका हिना डांगी गुजरात के प्रसिद्ध गायक विक्रम चौहान गुजरात की प्रसिद्ध गायिका तोरल राठवा स्पेशल डीजे ढोल काशी के साथ प्रस्तुति देंगी ग्राम हनुमंतिया में जलाभिषेक के बाद विशाल भंडारा भी होगा। पत्रकारों के सवाल पर कि यह यात्रा राजनीतिक नहीं है शिवराम कन्नौज ने बताया यात्रा पूरी तरह धार्मिक है इससे चुनाव 2023 का कोई लेना देना नहीं।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल