आज जिले के 11 केन्द्रों पर 2919 को लगा कोवेक्सिन का दूसरा टीका
गुना। कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं आओ वेक्सीन लगवाए कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले में टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ का टीका लगाया गया। सेवा ही संगठन 2 के तहत भजपा जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली ने मानस भवन केंद्र पर अपनी सेवाएं देते हुए मीडिया के माध्यम से बताया की गुना जिले में 3 जुलाई शनिवार को 11 केन्द्रों पर 2919 लोंगो का शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ कोवेक्सिन का दूसरा डोज लगा। वही मानस भवन गुना 872 लोंगो को टीका लगाकर जिले के सभी केन्द्रों में प्रथम रहा। जहाँ पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला एवं महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए अलग से प्रथम तल पर टीकाकरण केंद्र खोला गया। श्री जैन ने बताया कि मानस भवन सहित नगर में पांच स्थानों पर कोवेक्सिन के सिर्फ दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। जिनमे मानस भवन में 872, केंट उप स्वास्थ्य केंद्र पर 130, बूढ़े बालाजी यूपीसी 148, कुसमोदा में 75, एक्सीलेंस स्कूल में 308 लोंगो को कोवेक्सिन का दूसरा डोज का टीकाकरण हुआ। शेष अन्य तहसील स्तर पर दूसरा डोज का टीकाकरण किया गया। नवीन टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदर्शन कुशवाह ने जिले के सभी केन्द्रों पर टीकाकरण व्यवस्थित हो इसकी पूर्व तैयारियां की गई। साथ ही नगर के सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया और लोंगो को टीकाकरण में असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। डॉ कुशवाह ने लोंगो के पूछने पर बताया कि सोमबार को जिले में सिर्फ कोविशील्ड का दूसरा डोज के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर नोडल अधिकारी भगवत झा, राजेश शाहू, विवेक गुप्ता, सिस्टर प्रीति तोमर, रीता तिवारी, शाकीर अली आदि सेंटर पर उपस्थित रहे।
श्री जैन ने जिले वासियो से आग्रह करते हुए कहा कि 5 जुलाई सोमबार को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा। जिन लोंगो ने कोविशील्ड के पहले डोज से 84 दिन पूर्ण हो गए हो वह व्यक्ति अपनी बारी आने पर कोविशील्ड का टीका निकटतम टीकाकरण केंद्र पर पहुँच कर लगवा ले। उन्होंने कहा कि इस समय की महती आवश्यकता है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हम स्वयं भी वैक्सीन लगवाएँ एवं परिजनों व मित्रों को भी प्रेरित करें। इस समय वैक्सीन ही सबसे अधिक वैज्ञानिक एवं विश्वसनीय सुरक्षा चक्र है।
गुना से मोहन की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र