पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*हल हुई ग्राम मोहनिया की समस्या, सलैया कोहारी के लिए बना वर्क प्लान*
कटनी। विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा गंभीर रुख अपनाया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही न बरतें और शिकायत मिलने पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही की जाए।
*ग्राम मोहनिया में हुआ केबल सुधार कार्य*
बहोरीबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनिया में बारिश के उपरांत विद्युत आपूर्ति बंद होने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर निराकरण कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता दक्षिण संभाग म.पू.क्षे. वि. वि. कं. लिमिटेड कटनी को दिए थे। निर्देश के परिपालन में की गई जांच में पाया गया कि बरसात की वजह से केबल फॉल्ट हो जाने की वजह से ग्राम मोहनिया की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिसका निराकरण करते हुए केबल में सुधार कार्य करा कर आपूर्ति बहाल की गई।
*सलैया कोहरी में होगा मरम्मत कार्य*
विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सलैया कोहारी में विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत सामने आने पर उचित कार्यवाही के लिए कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में की गई जांच में पाया गया कि ग्राम सलैया कोहारी में विद्युत लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसे वित्तीय वर्ष 2023-24 के वर्क प्लान में शामिल कर उच्च कार्यालय को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया है। स्वीकृति मिलते ही उक्त कार्य का संपादन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल