बरही पुलिस की जोरदार एंट्री
बरही क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध कार्य को रोकने और बरही क्षेत्र को सुधारने में माननीय संदीप अयाची का मुख्य उद्देश्य रहा हर जगह ऐसे पुलिस ऑफिसर की जरूरत है
स्लग श्रीमान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार अवैध रूप से संचालित गतिविधियो पर धर पकड़ करने में निर्देशो के तारतम्य मे दिनांक 01/07/2021 को मुखनीर की सूचना पर अमरपुर रोड पर बुद्धसेन विश्वकर्मा निवासी रामनगर सतना को लाल रंग की मोटर सायकल के साथ रोका गया उसके पास रखे। बैग चेक किया जो उसमे अवैध देशी (12) बोर का कट्टा उसमे फसा जिंदा (12) बोर का कारतूस था जो मौके पर 25/27 आर्म्स एक्ट में आरोपी बुद्धसेन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया आरोपी बुद्धसेन व्दारा बताया गया कि वह कट्टा बनाता है उसका समस्त कट्टा बनाने का सामान रामनगर के ग्राम मड़खरा मे रखा हुआ है आरोपी बुद्धसेन के बताये अनुसार थाना रामनगर के ग्राम मड़खरा जाकर उसके बताये अनुसार निशादेही पर एक ग्रान्डर मशीन, एक बेल्डिंग मशीन (1) वाइस लोहा दबाने की मशीन जिंदा (12) बोर का कारतूस पकड़ा गया आरोपी बहुत शातिर था जो पुलिस हिरासत से भागा पर उसे तत्काल ग्राम सहजना थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा से गिरफ्तार भी किया गया आरोपी बुद्धसेन व्दारा और भी लोगो के नाम बताये है जिनकी जाँच जारी है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री संदीप मिश्रा के निर्देशन मे थाना प्रभारी बरही निरी. संदीप अयाची, प्र. आर.219 अजय पाठक, प्र. आर. 286 महेश प्रताप सिंह, आर.क्र.705 सौरभ पटेल, आर.क्र.64 अजीत सिंह, आर.क्र.18 रोहित सिंह की सक्रिय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा टीम को पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है।
कटनी से ब्यूरो चीफ अनिल शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश