
परासिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत NSUI ने राज्यपाल के नाम से उमरेठ तहसील दार महोदय जी को ज्ञापन देके बताया गया की मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ है जिसमें ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 (पटवारी) परीक्षा परिणाम टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज ग्वालियर से है जो कि एक भाजपा नेता का है 9000 अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज था।
जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर का आना घोटाला किया गया है
1 ग्रुप -2 सब ग्रुप -4 (पटवारी) परीक्षा की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यदि इसकी जांच नहीं होती है और कार्रवाई नहीं होती है तो NSUI उमरेठ फिर से उग्र आंदोलन करेगी और चक्का जाम करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
*पुतला दहन में सम्मिलित हुए अजय सिंह ठाकुर जी (NSUI जिला अध्यक्ष), गौरव मोनू ठाकुर जी(जिला समन्वयक) पंकज महोबे (NSUI अध्यक्ष विधानसभा परासिया), प्रमोद सूर्यवंसी जी (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उमरेठ), राजू पवार (किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष), मानक बेलवंशी(जिला युंका उपाध्यक्ष), आरिफ कादरी जी (सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष), शिवचरण मर्शकोले(नगर कांग्रेस अध्यक्ष), आनंद बेलवंशी(NSUI अध्यक्ष महाविद्यालय), इमरान अली(अल्पसंख्यक अध्यक्ष), अभिषेक राय, जयप्रकाश साहू ,प्रदुम्न साहू, दीपक उइके ,रोहित नागवंशी ,रोहित उइके ,निकेश मर्शकोले ,टिंकू साहू ,कमलनाथ साहू ,कृष्ण्कांत पाल, सूर्यकांत साहू, अर्जुन साहू, मन्नू राय, एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे*
More Stories
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन
मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर सखियां बनेगी आत्मनिर्भर – गुलाब अहिरवार
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा