

शकील खान रिपोर्टर
आज दिनांक 21.07.2023 को व्रत कुक्षी में *कलेक्टर जिला धार श्री प्रियंक मिश्र* के निर्देशन में, *सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रमदीप सांगर* के मार्गदर्शन में सूचना के आधार पर अवैध शराब संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही करने बाबत *सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गोपाल सिंह राठौड़ एवं चंदन सिंह मीणा के नेतृत्व में* आबकारी वृत्त कुक्षी के ग्राम थांदला मे अवैध रूप से संग्रहित देसी विदेशी मदिरा पर लगाम कसते हुए
1. 6 पेटी गोवा व्हिस्की
2. 3 पेटी मदिरा प्लेन
3. 9 पेटी माउंट 6000 केन बियर
कुल 18 पेटी देसी विदेशी मदिरा जिसकी कुल मात्रा लगभग 189 बल्क मीटर जप्त कर आरोपी इंदर पिता नाथु (मौके से फरार) ग्राम थांदला के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1)क एवं 34 (2) का प्रकरण *आबकारी उपनिरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादोन द्वारा* पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
जप्त शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग रु 67,700/- है।*
उक्त कार्यवाही *सहायक जिला आबकारी श्री गोपाल सिंह राठौड़, चंदन सिंह मीणा*
*आबकारी उपनिरीक्षक एस एन सिंगनाथ राजेंद्रसिह चौहान एवं मुनेन्द्र सिंह जादौन आबकारी आरक्षक रत्ना अमलियार ,ज्योतसिंह मावी, नारायण भावलकर, बलवीर सिंह राठौड़ एवं पदमा बघेल की टीम द्वारा की गई।*
More Stories
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन
मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर सखियां बनेगी आत्मनिर्भर – गुलाब अहिरवार
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा