निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम आयोजित
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में मप्र जन अभियान परिषद् निवाड़ी ब्लॉक निवाड़ी की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सकूली द्वारा अपने सेक्टर चचावली में “नवांकुर सखी” हरियाली यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती पूजन से हुआ, अतिथि सम्मान एवं परिचय के बाद इस कार्यकम के विषय में ब्लाक समन्वयक श्री राजकुमार पाठक ने नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम के विषय में बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष निवाडी श्री गुलाब अहिरवार द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया नवांकुर सखी हरियाली यात्रा” मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की एक अभिनव पहल है, यहां उपस्थित नवांकुर सखियां पौधे लगा कर आत्मनिर्भर बनेगी। उन्हें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं को सामाजिक नेतृत्व में भागीदार बनाना है इसके बाद एक बगिया माँ के नाम अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी
विकासखंड समन्वयक द्वारा बताया गया कि यह यात्रा हरियाली अमावस्या से 313 विकासखण्डों में प्रारंभ हुई। जिसका उद्देश्य है महिलाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना, वृक्षारोपण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना, ग्रामीण महिलाओं को नेतृत्व, संवाद और सामुदायिक संगठन में सशक्त बनाना तथा पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रकृति-प्रेम से जोड़ना। कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड के सभी 05 सेक्टर में नवांकुर सखी समूह की महिलाएं 100-100 सखियों का चयन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं ने कलश यात्रा एवं पौधारोपण रैली निकाली इसके बाद सभी महिलाओं को 11-11 पौधे वितरित किए गए जिसमें आंवला अमरुद नींबू जामुन कटहल गुलमोहर अशोक आदि के पौधे थे साथ में बीज व पौधा वितरण कर पौधारोपण का संकल्प एवं देखरेख की ज़िम्मेदारी दी गई। इस दौरान 1100 पौधों का वितरण हुआ। एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पोधरोपण किया गया जिसमे 10 पौधों को रोपित किया गया। इस नवांकुर् संस्था से सूर्य प्रकाश यादव, मेंटर मिथलेश खरे, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष उमाशंकर खरे, ग्रामीण जन एवम महिलाओ की सहभागिता रही।
More Stories
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा
जिला कटनी जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत जुजावल में गुरुवार 31 जुलाई को शाम 5 बजे से आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव शिरकत करेंगे।