*सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
*अभिमंत्रित रूद्राक्ष का होगा वितरण, आयोजन का आठवा वर्ष*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – सद्भावना मंच राजगढ-सरदारपुर द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली माही झिर्णेश्वर शिव कावड यात्रा इस वर्ष 4 अगस्त 2025 सोमवार को निकलेगी। आयोजन का यह आठवा वर्ष है, सद्भावना मंच द्वारा मंच के संरक्षक एवं क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की अध्यक्षता मे राजगढ एवं सरदारपुर मे बैठक आयोजित कर कावड यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई। कावड यात्रा सुबह 09.30 बजे शंकर मंदिर मालीपुरा-राजगढ से प्रारंभ होकर राजगढ एवं सरदारपुर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए झिर्णेश्वर धाम पहुचेगी जहा पर भगवान झिर्णेश्वर महादेव का अभिषेक कर महाप्रसादी वितरित की जाएगी एवं शिव भक्तो को अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरित किए जाएगे। राजगढ मे बैठक के दौरान न.प. अध्यक्ष महेश जायसवाल, शहर अध्यक्ष जीवनसिंह सिसौदिया, राजेन्द्र लोहार, भानुप्रतापसिंह, पंकज राठौड, आकर्ष शर्मा, पार्षद भरत सिंगार, बलराम मकवाना, राजेश गुण्डिया, मांगीलाल डामर, शंकर मामा, राकेश बारिया, बालु बारिया, कबीर झुन्झे उपस्थित रहे। तो वही सरदारपुर मे आयोजित बैठक मे न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चोहान, अम्बर गर्ग, पार्षद दिनेश यादव, नीरज कटारे, बबलु सोनेर, परवेज लोदी, देवकरण यादव, गोपाल यादव, सुनील गर्ग, राकेश शर्मा, मुकेश तुफान, विक्की यादव, तुषार गौराना सहित बडी संख्या मे सद्भावना मंच के सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल