*अखिल भारतीय श्रीधाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष
राष्ट्रीय सह सचिव बने जीवन पीपलिया आनंदखेड़ी*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम नागर ,
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री समंदर सिंग पटेल
राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संघ संजय नंदेड़ा की सहमति से
धाकड़ समाज के युवा समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जीवन हमेशा से ही धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहकर सामाजिक को सर्वोपरि रखते हैं जीवन लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्य करते आ रहे है जीवन की नियुक्ति पर समस्त सामाजिक युवाओं एवं वरिष्टों जीवन को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपनी नियुक्ति पर जीवन पिपलिया ने श्रेष्ठ नेतृत्व का आभार माना और भरोसे पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया।
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय