*प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं एसडीओपी सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी रोहित कछावा के नेतृत्व में सरदारपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज अपहरण व फिरौती मांगने के मामले का सफलतापूर्वक 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
*घटना का विवरण:*
दिनांक 25.07.2025 को फरियादी भरत पंवार, उम्र 57 वर्ष, निवासी लुनियापुरा, महू, द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उन्हें एक महिला और उसके साथियों द्वारा प्रेमजाल में फंसा कर अपहरण किया गया, मारपीट की गई और ₹12 लाख की फिरौती की माँग की गई।
फरियादी पिछले कुछ दिनों से ज्योति उर्फ ‘देवास वाली’ नामक महिला से संपर्क में थे। दिनांक 24.07.2025 को वे महिला से मिलने धार पहुँचे, जहाँ उन्हें होटल ले जाया गया। होटल से बाहर आते ही अज्ञात आरोपियों ने उन्हें जबरन एक बोलेरो वाहन में बैठाकर जंगल में ले जाकर मारपीट की तथा परिजनों से फिरौती की माँग करने के लिए मजबूर किया गया।
सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए फरियादी को सुरक्षित मुक्त कराया गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
*प्रकरण दर्ज:*
थाना सरदारपुर में अपराध क्रमांक 234/2025 धारा 126, 127, 140, 308(5), 115(2), 351(3), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।
*गिरफ्तारी:*
आज दिनांक 26.07.2025 को आरोपियों:
1. दिलीप पिता रमेश अजनार (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम मोरगांव, थाना अमझेरा, हाल मुकाम राजेन्द्र कॉलोनी, राजगढ़
2. धीरज पिता जगन्नाथ डावर (उम्र 34 वर्ष), निवासी पिपरनी, थाना राजगढ़
को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, तथा प्रकरण की विवेचना प्रगतिशील है।
*विशेष योगदान:*
इस कार्रवाई में निम्न पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही:
• उपनिरीक्षक: नवलसिंह बघेल
• सहायक उपनिरीक्षक: जगदीश परिहार, प्रधान आरक्षक: 88 आमीर अंसारी, 649 गज्जुलाल वसुनिया, 182 मोहनसिंह गामड, 473 सरदारसिंह, आरक्षक: 561 प्रताप डोडियार, 453 प्रियतम चौहान, 443 सुरेश, 180 राजेश मेहरा, 815 दिनेश सैनानी, 1024 मनोज मुजाल्दे, 1038 योगेश सोलंकी, 1122 प्रभुलाल, 1103 भारतसिंह भुरा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल