


18 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो का मंत्री विजयवर्गीय ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
36 करोड़ के नगर विकास की कार्ययोजना नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने सौंपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को
आष्टा/किरण रांका
विकास हमारी आदत है और सेवा करना ही हमारा काम है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ऐसी भावना में विश्वास रखकर काम करती है और यही हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मत है। लाड़ली बहना योजना में प्रदेश सरकार ने जहां हिन्दू की रामकली बहन को योजना का लाभ दिलाया है, तो दूसरी ओर मुस्लिम बहन रमजान बी को भी लाभान्वित किया है। भाजपा सरकार बिना मतभेद को आड़े आए सिर्फ विकास पर ध्यान देती है, जिसका परिणाम आप सबके सामने आज स्पष्ट है।
इस आशय के विचार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आष्टा नगर में 18 करोड़ 59 लाख 86 हजार रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्वती नदी पुल अटल सेतु पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में बायपास से लाड़ले नेता श्री विजयवर्गीय को ढोल-ढमाकों एवं वाहन रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, तदुपरांत भाजपा नैत्रियों द्वारा मंत्री श्री विजयवर्गीय को तिलक लगाकर व पुष्प से स्वागत कर मंच पर आसीन कराया। लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विशेष अतिथि देवास-शाजापुर संसदीय क्षैत्र के सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने की तथा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चौरसिया, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह जी मंडलोई, जनपद उपाध्यक्ष गजराजसिंह मेवाड़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, अरशद अली, सुभाष नामदेव, अनिता भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रविन्द्र शर्मा, विशाल चौरसिया, लता तेजपाल मुकाती, जावर मंडल अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह ठाकुर, डोडी मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर, मैना मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य, कोठरी मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल, आष्टा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिओम परमार पिंटू, खाचरोद मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार, सिद्धीकगंज मंडल अध्यक्ष राकेश सिसौदिया, कोठरी नगर परिषद अध्यक्ष नगीना राधेश्याम दलपति, जावर नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री मंजू वैद्य, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ऋतु आनंद जैन, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री उमेश शर्मा, भाजपा जिला सहकार्यालय मंत्री श्रीमती संध्या बजाज, वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह काका, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, नपा स्वच्छता एम्बेसेडर रूपेश राठौर, भाजपा नगर महामंत्रीगण धनरूपमल जैन, मोहित सोनी अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात््् लोकार्पण एवं भूमिपूजन के शिलालेखों का अनावरण पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ अतिथियों द्वारा किया गया।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरूखां, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी विशाल चौरसिया द्वारा पुष्पहार एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर किया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम देरी के लिए आप सभी से हाथ जोड़कर क्षमाप्रार्थी हूं, मुझे विश्वास ही नही था कि इतनी देर से आने के बाद भी इतनी बड़ी तादाद में आप सब यहां उपस्थित मुझे मिलंेगे। आपकी उपस्थिति निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पण और प्रेम को दर्शाती है। भाजपा सरकार सेवा, संकल्प और समर्पण के भाव से जनता की सेवा करती है। पूर्व की सरकारों में देश आर्थिक मंदी की मार झेल रहा था और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10वें स्थान पर था, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नत, प्रगतिशील होकर तीसरे स्थान पर है। पहले की सरकारों ने 2जी, 3जी, 4जी अनेक प्रकार के घाटाले करके अपने आपको मजबूत किया है, किंतु केन्द्र में मोदी जी और प्रदेश में मोहन यादव की सरकार ने जनता की सेवा करते हुए जनता को मजबूती प्रदान करने का काम किया है।
विधानसभा में एक दिन पूर्व जाना पड़ता था – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 1990 से जनता के बीच होकर उनकी सेवा कर रहा हूं, उस समय हम विपक्ष में थे और विधानसभा सत्र के दौरान मुझे इंदौर से भोपाल के लिए एक दिन पूर्व निकलना पड़ता था, क्योंकि कांग्रेस के राज में सड़कों की हालत ही इतनी बदतर हुआ करती थी कि इंदौर से भोपाल जाने में 6 घंटे का समय व्यतीत होता था। जब मैं पीडब्लूडी मंत्री बना तो 10 हजार करोड़ की लागत से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया और अब इंदौर से भोपाल जाने में मात्र 2 घंटे का समय लगता है।
मेरी मंशा है इंदौर जैसा आष्टा भी स्वच्छता में बने – नगरवासियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के नागरिक जिस तरह स्वच्छता के प्रति सजग है उसी प्रकार आष्टा अंचलवासी भी स्वच्छता के प्रति सजग बने और नगर को स्वच्छता में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाएं। जब तक हम स्वयं अपने आपमें परिवर्तन नही करेंगे, तब तक कोई भी कार्य पूर्णता प्राप्त नही कर सकता। आज नगरपालिका को 5 नवीन कचरा संग्रहण वाहन प्राप्त हुए है, प्रतिदिन सफाई मित्रों से सफाई कार्य कराकर इनका उपयोग उचित तरीके से करेंगे तो निश्चित ही आष्टा नगर स्वच्छ और सुंदर बनेगा।
कार्यक्रम को सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी एवं विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्मित पार्वती पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी है। इस नामकरण के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त करता हूं। यह नगर के लिए अपने आपमें बहुत बड़ी सौगात है, इस पुल के निर्माण से अलीपुर क्षैत्र एवं आष्टा नगर एक दूसरे से मित्र के जैसे जुड़े रहेंगे। आष्टा नगर को मंत्री श्री विजयवर्गीय ने अनेकों सौगाते दी है, उनका स्नेह प्यार हमेशा आष्टा विधानसभा को प्राप्त होता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के पात्रतानुसार अनेक योजनाओ का लाभ प्रदान किया जा रहा है। केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा सड़को का जाल पूरे देश में बिछाया गया है, जिसे परिवहन के साथ ही विकास को भी रफ्तार मिली है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाए। आज हमारी भारतीय सेना आतंकवादियों को घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि नरेश मेवाड़ा ने नगरपालिका के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि तीन वर्षो में नगरपालिका द्वारा नगर में बहुत से विकास कार्य किए है। परिषद के एकजुट होने का ही परिणाम है कि ग्रीष्म ऋतु में भी प्रतिदिन जलापूर्ति कर नगरवासियों को भरपूर पानी की व्यवस्था की है।
नगरविकास की मांगों से मंत्री श्री विजयवर्गीय को कराया अवगत – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने स्वागत भाषण में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नगर विकास की आगामी कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कहा कि नगर की वर्षो पुरानी जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु वार्ड 11, 12, 17 एवं 18 के मध्य अंडरग्राउण्ड नाला (स्ट्रोम ड्रेन वॉटर) निर्माण कार्य, तेजी से बढ़ रहे नगर की नवीन कॉलोनियों में सीसी रोड़, सीसी रेनेवल कोट रोड़ निर्माण, किला पर बसे नागरिकों की सुरक्षा हेतु रिटर्निंग वॉल का निर्माण, नगर के विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गो को सुदढ़ करने के लिए विभिन्न वार्डो में बीटी रोड़ सरफेस कार्य, नगर में जल भराव की समस्या के स्थायी निराकरण के लिए नाला, नाली एवं अंडरग्राउंड सीवर लाईन, पेबर्स स्थापन कार्य, प्रधानमंत्री आवास अटल कॉलोनी में निवासरत नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सीसी रोड़ एवं विद्युतीकरण कार्य, वार्ड 13 में धार्मिक एवं मांगलिक कार्यो हेतु एक मांगलिक भवन का निर्माण, वार्ड 16 में कॉलोनी चौराहा से सेमनरी रोड़ के दोनों ओर व्यवस्थित नाला निर्माण कार्य इस प्रकार कुल 36 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो की कार्ययोजना तैयार कर कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय को नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा एवं परिषद द्वारा सौंपी गई। जिस पर मंत्री श्री विजयवर्गीय ने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि आपने इस नगर पर और आपकी बहूं पर हमेशा ही अपना स्नेह बनाए रखा है, मुझ सहित नगरवासियों को आशा है हमारे द्वारा की गई सभी मांगों पर आप गंभीरता से विचार करते हुए उनका शीघ्र ही निराकरण करेंगे।
इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मंत्री श्री विजयवर्गीय को पेड़ भी भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद शर्मा, उमेश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया एवं आभार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया।
More Stories
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
नदी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुरक्षा के दृष्टिगत नदी पर आमजन और कांवड़ियों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें : कलेक्टर