हरदा-: रहटगाॅव स्कूली बच्चों को प्रतिदिन समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना
हरदा जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल चले हम अभियान के तहत संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है, जो कहीं ना कहीं शिक्षा के स्तर को प्रगति देने के लिए प्रयासरत है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है की स्कूल पहुंचने के लिए मार्गो की हालत बद से बदतर हैं।
मामला टिमरनी विकासखंड के रहटगांव ग्राम पंचायत मे बीते एक वर्ष की बात की जाए तो विकास कार्य कुछ खास नहीं हो पाए हैं। वजह जो भी हो, खामियाजा बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामवासियों को प्रतिदिन झेलना पड़ रहा है।
वही स्कूल के लिए प्रतिदिन छात्र एवं छात्राएं घर से तो तैयार होकर निकलते हैं परंतु मार्ग की खस्ता हालत उन्हें स्कूल पहुंचते-पहुंचते कीचड़ एवं गंदे पानी का सामना करते हुए जाना होता है जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहे हैं, नहीं दिया जा रहा है इस ओर ध्यान कीचड़ व गंदे पानी के भराव से बीमारियों को भी न्योता दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है जिससे बड़ी महामारी एवं बीमारी फैलने का डर बना हुआ है ।
आए दिन स्कूल जाने के दौरान अभिभावक सहित बच्चे कीचड़ में गिरते रहते हैं,। इस मार्ग पर किसी का ध्यान नहीं,है। सैकड़ों ग्रामीण भी प्रतिदिन खेड़ापति माता मंदिर इसी मार्ग से जाते हैं, वह भी इसी दलदल का सामना कर निकल रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा पंच सरपंच एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार इस मार्ग की समस्या से अवगत कराया गया है। रहटगांव ग्राम पंचायत, टिमरनी विकासखंड की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को शीघ्र ही मार्ग की समस्या का समाधान करना चाहिए, जिससे ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा✍️
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना