


*लोकेशन अजयगढ़**
रिपोर्टर – विवेक तिवारी
*गबन मैं गुनोर स्थित वेयर हाउस व परिवाहन ठेकेदार की भूमिका भी संदिग्ध ..*
* पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खोरा के चना एवं सरसों खरीदी केंद्र खोरा क्रमांक 2 में लाखों के गबन का मामला सामने आया है।समिति प्रबंधक साजिद अली के द्वारा केंद्र के ऑपरेटर और सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपा गया है।
मामले के संबंध में प्रार्थी साजिद अली ने बताया कि मैं खोरा समिति प्रबंधक के पद पर हूँ इसी खरीद केंद्र में केंद्र प्रभारी अशोक उर्फ मुन्ना पाठक निवासी बहिरवारा तथा ऑपरेटर गजराज पटेल निवासी बीहर सरवरिया के द्वारा वर्ष 2022 – 23 में चना एवं सरसों की खरीदी के दौरान 46 लाख 37 हजार 35 रुपए शासकीय राशि का गबन किया गया है।समिति प्रबंधक ने बताया कि मामले की शिकायत 3 जुलाई को धरमपुर थाने में की गई किंतु थाने में आरोपियों से समझौता करवाने की बात कहकर ..
बिना रिपोर्ट किए ही वापस लौटा दिया …
जिसके बाद कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई…
बताया जा रहा है कि बड़े घोटाले से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज पुलिस को सौंप चुके हैं ….इसके बाद भी एफआईआर में टालमटोल किया जा रहा है, बताया गया है कि अशोक उर्फ मुन्ना पाठक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ धरमपुर थाना में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।जानकारी के मुताबिक परिवाहन कि गई कई गाड़ियों में केंद्र से गाड़ी लोड होने के बाद गुनोर स्थित पाठक वेयर हाउस में उतरने के बाद भारी अंतर दिखाई दिया.. आपको बता दे कि कई गाड़ियों में केंद्र से लगभग 300 क्विंटल लोड किया गया पर जब वो वेयर हाउस में उतारा गया तो उसमें सैकड़ो क्विंटल की कमी नजर आइ जो समझ के परे है। जिससे उक्त मामले में कही न कही परिवाहन करने वाले ठेकेदार व माल रखने वाले वेयर हाउस की भी संलिप्तता समझ मे आ रही है। फरियादी समिति प्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक कलेक्टर एवं कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है……!
More Stories
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन
मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर सखियां बनेगी आत्मनिर्भर – गुलाब अहिरवार
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा