



*ग्राम पंचायत बरमंडल में निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता*
राहुल राठोड़ रिपोर्टर
सरदारपुर -ग्राम पंचायत बरमंडल में निर्माण कार्य में अनियमितता कर गड़बड़ी करने वाले संरपच, सचिव, उपयंत्री पर कार्रवाई के लिए पंचों ने मंगलवार 18/7/2023 को कलेक्टर एवं एसडीएम को आवेदन सौंप कर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। पंचों ने एसडीएम को दिए गए आवेदन में बताया कि वर्तमान संरपच, सचिव, उपयंत्री वार्ड क्रमांक 17 भेरूपाड़ा में स्कूल से सुरेश के घर तक सीसी रोड निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 20 धनतालाब में चंदरसिंह के मकान से लालू के मकान तक सीसी रोड निर्माण के दौरान तकनीकी मापदंडों के विपरित घटिया निर्माण कर वित्तीय गड़बड़ी की है।नियम अनुसार रोड़ 12 फिट चौड़ा और 8 इंच ऊंचा होना चाहिए जबकि मौके पर उक्त मांप दंड व टिएस की कापी के अनुसार रोड़ निर्माण नहीं कर फर्जी बिलों के माध्यम से राशि आहरण कर शासन के साथ धोखाधड़ी की गई है। सुत्रो की मानें तो लगाएं गई फर्मों के बिलों में बिना किसी सामग्री दर्शाएं प्लेन बिलों से भुगतान कर दिया जाता है और फर्मों पर मात्र राशि बता कर भुगतान कर दिया जाता है। ताकि आम जनता और पंचों को इसकी जानकारी नहीं लगे की कितनी राशि निकली।
इसकी भी जांच की जा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ग्राम पंचायत बरमंडल में 2 जुन 2022 से 18 जुलाई 2023 तक भुगतान की किए गए निर्माण कार्य के भौतिक सत्यापन कर दोषियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करे । आवेदन के दौरान पंच निर्भयसिंह, बाबू,रूगा, चंदरसिंह आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र