आष्टा में आकाशवाणी गायक बाबूलाल सोलंकी की मधुरवाणी में भव्य भजन समारोह सम्पन्न, प्रस्तुतियों से झुम उठे श्रेाता
भाजपा झुग्गीं झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ राजकुमार मालवीय का जन्मदिन मनाया धुमधाम से
आष्टा । भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ राजकुमार मालवीय के जन्मजदिन के उपलक्ष्य़ में आष्टा् के गीतांजलि गार्डन में भव्य भजन संध्या का आयेाजन किया गया। आगर सुसनेर से पधारे आकाशवाणी गायक श्री बाबूलाल सोलंकी जी ने अपनी मधुरवाणी से भजनों का समा बांधा। भजन संध्या में बाबूलाल सोलंकी जी एवं उनकी पूरी टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या 10 बजे तक चली इस अवसर पर अनेक श्रोता मौजूद रहे।
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठं के प्रदेश संयोजक अखिलेश खण्डे लवाल ने इछावर पहुंचकर जन्मभदिन की बधाई दी एवं आष्टाक में आयेाजित भजन संध्या का आनंद लिया।
डॉ राजकुमार का जन्मदिन उनके समर्थेको द्वारा नीलबड, नांदनी, बिलकिसगंज, बमुलिया, धबोटी, क्रिसेंट चौराहा, आलादाखेड़ी, इछावर आजाद चौक, सागर चौपाल, जता खेडा, अमलाई, कोठरी भाजपा कार्यालय, आष्टा चौपाटी इत्यादि स्थानों पर क्षेत्रीय रहवासी एवं समर्थकों ने हार फुल से स्वागत कर केक काट कर अपनी शुभकामनायें दी।
ग्राम बमुलिया में जनपद सदस्या अंतरसिंह परमार के नेत़ृत्व् में पूरा गांव डॉ राजकुमार जी से मिलने को आतुर था, स्वायग के पश्चात क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा अपनी समस्यायें रखी। लाडली बहने भी बडी संख्यां में उपस्थित रहीं एवं बधाई दी।
ग्राम बिसनखेडी संरपच प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार तमोलिया एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर जायसवाल, क्षेत्रीय जनप्रतिधियों एवं समर्थकों ने हार फुल माला एवं केक कटवाकर भव्य स्वागत किया।
गीतांजलि गार्डन में भाजपा झुग्गीज झोपडी प्रकोष्ठ के मण्ड ल पदाधिकारी, कबीर आश्रम समिति, बलाई समाज समिति, विश्वेकर्मा समाज के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाए दी।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..