जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन




*भाबरा पहुच कर चंद्रशेखर आजाद को किया नमन*
अलीराजपुर:-क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर अलीराजपुर से आजाद नगर तक जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस)के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश जिला के नेतृत्व मे हजारों युवाओं के साथ रैली के रूप में दो पहिया एवं चार पहिया से पहुँच कर जय चंद्रशेखर आजाद के नारे लगाते हुए पुष्प माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष विजय कनेश,गिलदारी डावर,आकाश, देवा कनेश,अमित, राकेश, रमेश, गोलू भिंडे एवं अनिल तोमर पंकज चौहान प्रदीप चौहान राकेश चौहान शिवराज चौहान मुकेश सोलंकी प्रदीप भिंडे अंकित रितेश राकेश रावत सुनील तोमर राहुल रावत रवि तोमर दिलीप तोमर मुकदार तोमर सुनील चौहान वेस्ता भिंडे राकेश चौहान आदी युवा शामिल हुए आदि उपस्थित थे
More Stories
संपूर्ण विश्व को भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा मार्ग के सिद्वांतो पर चलना होगा
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया