जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन
*भाबरा पहुच कर चंद्रशेखर आजाद को किया नमन*
अलीराजपुर:-क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर अलीराजपुर से आजाद नगर तक जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस)के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश जिला के नेतृत्व मे हजारों युवाओं के साथ रैली के रूप में दो पहिया एवं चार पहिया से पहुँच कर जय चंद्रशेखर आजाद के नारे लगाते हुए पुष्प माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष विजय कनेश,गिलदारी डावर,आकाश, देवा कनेश,अमित, राकेश, रमेश, गोलू भिंडे एवं अनिल तोमर पंकज चौहान प्रदीप चौहान राकेश चौहान शिवराज चौहान मुकेश सोलंकी प्रदीप भिंडे अंकित रितेश राकेश रावत सुनील तोमर राहुल रावत रवि तोमर दिलीप तोमर मुकदार तोमर सुनील चौहान वेस्ता भिंडे राकेश चौहान आदी युवा शामिल हुए आदि उपस्थित थे
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी