



पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
जिला कटनी / अखिल भारतीय ब्रह्माण समाज महिला मोर्चा की मृदुभाषी मिलनसार प्रदेश अध्यक्ष राधारानी श्रीमती सावित्री तिवारी के निर्देशानुसार कारगिल दिवस पर वीर जांबाज सपूतों की याद में विभिन्न जिलों में पौधारोपण कार्य किए जा रहें है, इसी संदर्भ पर अखिल भारतीय ब्रह्माण समाज महिला मोर्चा कटनी जिले की संभागीय महामंत्री समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में खाली पडें रहने वाले प्लांटों पर विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फल- फूल गुलाब, बेला जासुन, आम पीपल बरगद नीम आंवला सहित कुछ औषधीय गुणों से युक्त पौधारोपण कार्य दुबे काॅलोनी मोड पर रिक्त स्थान पर अखिल भारतीय ब्रह्मांड समाज महिला मोर्चा जबलपुर संभागीय महिला अध्यक्ष श्रीमति मनीषा प्यासी, गामीण जिलाध्यक्ष श्रीमति रीता दुबे, सौरभ तिवारी मोहन तिवारी, सहित अन्य लोगों की उपस्थित में कारगिल युध्द में शहीद हुए वीर जांबाज सपूतों की याद करते हुए मातृशक्तियों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए. ।
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
अखिल भारतीय श्रीधाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष राष्ट्रीय सह सचिव बने जीवन पीपलिया आनंदखेड़ी*
बुकियों को फाइनेंस कर बना करोड़ों का मालिक: ‘रॉकी’ ने काली कमाई से दमोह और कटनी में खड़ी की आलीशान संपत्तियां, ब्याज पर रकम देकर करता है बड़े क्रिकेट सट्टेबाजों की फंडिंग