अभिषेक पटेरिया रिपोर्टर


लोकेशन/हटा
जब प्रदेश में सरकार भाजपा की ऐसे में नगर पालिका कांग्रेस की तो शहर में विकास की कल्पना महज एक सफेद हाथी की तरह नजर आती है ऐसे में जब सरकारी योजनाओं को संचालित करने बैठा सरकार का प्रतिनिधि अपनी बल्ले बल्ले करने से नहीं चूकता ऐसा ही कुछ मामला हटा की नगर पालिका में दिखाई दे रहा है नगर पालिका के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक वा उपाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने वर्ष 2022 में निर्वाचन परिषद की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि हमने आम जन मानस से जो वादा करके परिषद का गठन करके नगर के विकास कार्यों में गति प्रदान की वह सत्ता में बैठे प्रतिनिधियों को रास नहीं आ रही उन्होंने विकास कार्यों पर कलंक बनकर बैठे नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र खरे को उल्टा ज्ञान प्रदान करके नगर के विकास कार्यों के साथ खिलवाड़ कर रहे है अध्यक्ष ने जो cmo के द्वारा जो खरीदी की जा रही है वह उनके गृह जिला टीकमगढ़ से की जा रही है जिसके फर्जी बिल लगाए जा रहे है जिनका उन्होंने भुगतान कर दिया है जबकि परिषद द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया तो कई सामग्री कही दिखाई नहीं दी छोटी छोटी सामग्री जो स्थानीय स्तर पर खरीदी जा सकती थी वह भी कम दर पर लेकिन cmo द्वारा वह भी दूसरे जिले के उनकी कृपा पात्र दुकानदारों से खरीदी जा रही है cmo के द्वारा कूटचारित्र दस्तावेजों के आधार पर खरीदी की जा रही है जिससे शासकीय राशि का दुरुपयोग हो रहा है परिषद के सदस्यों ने कहा की हम सबने इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव तक की है लेकिन सत्ता धारी दल का सहयोग होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो रही है
परिषद ने cmo के विरोध में न्यायालय में जाने एवम आमजनमानस का सहयोग लेकर धरना प्रदर्शन एवम अनशन करने की बात कही
बाइट -शैलेन्द्र खटीक (नगर पालिका अध्यक्ष)
बाइट -दीपक जैन(पार्षद बालाजी वार्ड)
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें