पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

साल 2003 से 2013 तक मेरे विधायक कार्यकाल में बहोरीबंद की अनेक ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण, ट्रांसफार्मर की स्थापना, सिंचाई एवं निस्तार में सहयोगी तालाबों, जलाशयों का निर्माण हुआ।
खेल मैदान की सौगात बीजेपी के बहुमत के बावजूद विपरीत लहर में मैंने कांग्रेस विधायक होते हुए भी बहोरीबंद विधान सभा वासियों को दी थी।
साल 2013 के उपरांत विधान सभा का चयनित प्रतिनिधि न होने के बावजूद जन सेवा की पैतृक परंपरा का निर्वाह करते हुए मैंने हमेशा जन विरोधी नीतियों का विरोध किया, सभी के सुख-दुख में सदैव शामिल हुआ, सहयोग किया।
विधान सभा बहोरीबंद में कांग्रेस के पूर्ववर्ती दौर में विधायक रहते मेरे कार्यकाल के दौरान विकास का जो ताना-बाना बुना गया; उसे साल 2013 के बाद के निर्वाचित जन प्रतिनिधि संभाल तक नहीं पाए। आज बहोरीबंद की जागरूक जनता कई सुलगते सवालों का जवाब चाहती है।
डॉ. निशिथ पटेल, पूर्व विधायक
(बहोरीबंद – रीठी 2003 से 2013 तक)
#निशिथ_के_साथ_निश्चित_विकास #जय_मध्यप्रदेश_जय_कांग्रेस #आपकी_आवाज_आपका_अपना_निशिथ_पटेल #DrNishithPatel #congress
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग