*क्षत्रिय समाज के लड़कों की निर्वस्त्र कर मारपीट करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु दिया ज्ञापन*
*आमायन चौरासी घार के क्षत्रिय आंन्दोलन की तैयारी से घवरा गया था प्रशासन वडी संख्या में मौ नगर में तैनात थी पुलिस*
————————————-
विगत 15 दिन पुर्व मौ कस्बे में सीमेंट खरीदने गये क्षत्रिय समाज के लड़कों का हथियारों की नोक पर अपहरण कर वेरहमी से मरपीट करने एवं निर्वस्त्र करने का विडियो वनाकर कर शोशल मिडिया पर वायरल करने के मामले में थाना प्रभारी द्वारा उचित कार्रवाई न किये जानें से आक्रोशित क्षत्रिय समाज ने अपहरण का मामला दर्ज किये जानें की मांग को लेकर जिला एस.पी.महोदय को ज्ञापन दिया है पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच कर अपरण कर मारपीट करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है आपको वता दें कि मारमपीट की घटना और थाना प्रभारी द्वारा उचित कार्रवाई न किये जानें से आक्रोशित क्षत्रिय समाज ने मीटिंग कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया था हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों के एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी से प्रशासन घवरा गया था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वडी संख्या मेंजगह जगह पुलिस वल तैनात कर दिया गया था हालांकि क्षत्रिय समाज ने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत शान्ति पुर्ण तरिके से विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया था क्षत्रिय समाज के युवाओं में आक्रोश अधिक होने से उग्र आंदोलन होने की भी संभावना नजर आ रही थी विगडते माहोल को देखकर कुछ क्षत्रिय समाज के लोगों ने एस.पी कार्यालय जाकर एस.पी महोदय को ज्ञापन देना उचित समझा और भिंड एस.पी. कार्यालय जाकर श्रीमान एस.पी महोदय को ज्ञापन सौंपा अब देखते हैं कि श्रीमान एस.पी महोदय इस गंभीर अपराध की घटना पर संज्ञान लेकर आरोपियों पर अपहरण का मामला दर्ज करवाते हैं या फिर नेताओं के हस्तक्षेप के चलते जांच के नाम पर फॉर्वलटी की जाती है
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र