मेहगांव एसडीएम अवस्थी और तहसीलदार कुशवाह का हुआ भव्य स्वागत व विदाई समारोह
भिण्ड / मेहगांव। नगर मेहगांव के प्रसिद्ध डाक बंगला हनुमान मंदिर पर मेहगांव अनुविभागीय राजस्व अधिकारी वरुण अवस्थी के स्थानांतरण पर पत्रकार एवं समाजसेवियों ने भव्य स्वागत करते हुए विदाई समारोह किया।इस दौरान तहसीलदार रंजीत सिंह कुशवाह के स्थानांतरण होने के कारण उनका भी सम्मान किया गया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दाल टिक्कर की भोजन व्यवस्था संपन्न होने के बाद सभी समाज सेवियों पत्रकारों ने दोनों अधिकारियों के मस्तक पर तिलक लगा कर माल्यार्पण किया। शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सहृदय से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से एसडीओपी आरकेएस राठौड़, मेहगांव थाना प्रभारी ओपी मिश्रा, मेहगांव उपजेल के जेल अधीक्षक रामगोपाल पाल, बरोही थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह भदौरिया, अमायन थाना प्रभारी रवि तोमर, जनपद सीओ अतुल सक्सेना, नगरपरिषदसी एमओ मनोज शर्मा, सहित समस्त पत्रकार बंधु एवं समाजसेवियों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर सह्रदय से विदाई की गई। इस मौके पर एसडीएम वरुण अवस्थी ने कहा मेहगांव कार्यकाल में सभी का जो आत्मीय स्नेह सहयोग मिला इसे कभी भुलाया नही जा सकता, तहसील दार रंजीत सिंह कुशवाह ने कहा कि आप सब लोगों के साथ रहने और काम करने में पता ही नहीं चला कि कब सुबह और शाम है आप सब लोगों ने इतना प्यार दिया हैं ये हमेशा याद रहेगा।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश