मेहगांव एसडीएम अवस्थी और तहसीलदार कुशवाह का हुआ भव्य स्वागत व विदाई समारोह
भिण्ड / मेहगांव। नगर मेहगांव के प्रसिद्ध डाक बंगला हनुमान मंदिर पर मेहगांव अनुविभागीय राजस्व अधिकारी वरुण अवस्थी के स्थानांतरण पर पत्रकार एवं समाजसेवियों ने भव्य स्वागत करते हुए विदाई समारोह किया।इस दौरान तहसीलदार रंजीत सिंह कुशवाह के स्थानांतरण होने के कारण उनका भी सम्मान किया गया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दाल टिक्कर की भोजन व्यवस्था संपन्न होने के बाद सभी समाज सेवियों पत्रकारों ने दोनों अधिकारियों के मस्तक पर तिलक लगा कर माल्यार्पण किया। शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सहृदय से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से एसडीओपी आरकेएस राठौड़, मेहगांव थाना प्रभारी ओपी मिश्रा, मेहगांव उपजेल के जेल अधीक्षक रामगोपाल पाल, बरोही थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह भदौरिया, अमायन थाना प्रभारी रवि तोमर, जनपद सीओ अतुल सक्सेना, नगरपरिषदसी एमओ मनोज शर्मा, सहित समस्त पत्रकार बंधु एवं समाजसेवियों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर सह्रदय से विदाई की गई। इस मौके पर एसडीएम वरुण अवस्थी ने कहा मेहगांव कार्यकाल में सभी का जो आत्मीय स्नेह सहयोग मिला इसे कभी भुलाया नही जा सकता, तहसील दार रंजीत सिंह कुशवाह ने कहा कि आप सब लोगों के साथ रहने और काम करने में पता ही नहीं चला कि कब सुबह और शाम है आप सब लोगों ने इतना प्यार दिया हैं ये हमेशा याद रहेगा।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र