जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन






राणापुर पुलिस थाने पर पदस्थ एएसआई महेश भामदरे को सोमवार को रोटरी क्लब ने अपने 50वे स्थापना दिवस पर झाबुआ रत्न देकर सम्मानित किया | भामदरे लगातार बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंगव साहसिक करतब एडवेंचर(एडवेंचर स्पोर्ट्स )की राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं | वे पिछली प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की तरफ से स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं | जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरुस्कार भी दिया गया हैं |
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस समारोह में
एएसआई भामदरे को झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, रोटरी क्लब गवर्नर ऋतू ग्रोवर व उमंग जी सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया |सभी ने उन्हें बधाई देते हुए निरंतर ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनायें देते हुए उनके खेल व जज़्बे की प्रशंसा की|
इस सम्मान पर राणापुर थाना प्रभारी संजय रावत, एसडीओपी बबिता बामनिया, एसआई के. सी सिर्वी व समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए प्रोत्साहन किया |
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें