जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन






राणापुर पुलिस थाने पर पदस्थ एएसआई महेश भामदरे को सोमवार को रोटरी क्लब ने अपने 50वे स्थापना दिवस पर झाबुआ रत्न देकर सम्मानित किया | भामदरे लगातार बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंगव साहसिक करतब एडवेंचर(एडवेंचर स्पोर्ट्स )की राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं | वे पिछली प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की तरफ से स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं | जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरुस्कार भी दिया गया हैं |
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस समारोह में
एएसआई भामदरे को झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, रोटरी क्लब गवर्नर ऋतू ग्रोवर व उमंग जी सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया |सभी ने उन्हें बधाई देते हुए निरंतर ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनायें देते हुए उनके खेल व जज़्बे की प्रशंसा की|
इस सम्मान पर राणापुर थाना प्रभारी संजय रावत, एसडीओपी बबिता बामनिया, एसआई के. सी सिर्वी व समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए प्रोत्साहन किया |
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल