
चांदामेटा /परासिया– सोमवार को चांदामेटा नगर परिषद की बैठक में महंगाई को देखते हुए सर्व सम्मति परिषद में संपत्ति कर वसूली का विरोध किया है दरअसल बैठक में कर वसूली को लेकर परिषद में चर्चा की गई जिसमें कहा गया कि नगर की जनता पर दोहरे टैक्स की मार ना पड़े इसलिए इसका सभी ने विरोध किया वहीं बैठक में बताया गया कि प्रतिदिन होने वाली बाजार वसूली को भी बंद कर दिया गया है ।बैठक में कुल 17 प्रस्ताव रखे गये थे।जिसमे प्रस्ताव क्रमांक 3 संपत्ति कर वसूली को छोड़कर सभी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई बैठक में अध्यक्ष गोविंद बिजलिया उपाध्यक्ष अमजद खान पार्षद बलराम सरेआम तौफीक खान माधुरी वर्मा युप कुमार तिवारी वर्षा प्रजापति पवन बावरिया ममता अहिरवार रिहाना फातिमा संतोष गजभिए नीतू शर्मा सांसद प्रतिनिधि जुगल विश्वकर्मा विधायक प्रतिनिधि राकेश शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी भारत गजबे एवं उपयंत्री विनय कुमार शुक्ला उपस्थित थे।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें