शकील खान रिपोर्टर




मनावर निप्र मनावर क्षेत्र के जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन द्वारा बलवारी धाम में मंगलवार हनुमान जी के धाम पर चोला चढ़ाकर सुंदरकांड का पाठ करवाया और क्षेत्र में सुख शांति रहे यह कामना की गणेश जर्मन द्वारा इस श्रावण मास मैं लगातार जहां हर कावड़ यात्रियों का स्वागत सतकार व सल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है वही मंगलवार को बलवारी धाम में यह धार्मिक आयोजन किया गणेश जर्मन धार्मिक पद्धति के हैं और हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के प्रति समर्पित रहते हैं उनके इस आयोजन में सुंदरकांड पश्चात भगवान श्री राम भक्त हनुमान जी के भोग लगाकर विशाल भंडारा भी रखा गया जिसमें दाल बाटी चूरमा जो हनुमान जी को भोग लगाया जाता है बनाई गई उनके इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि नारायण सोनी पार्षद, और रवि मित्तल, हेमंत खटोड़, जिला जनपत सदस्य शिवराम गोपाल कन्नौज, भाजपा जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार,विक्रम निगवाल,अजय राठौर,पिंकी नगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे वही मनावर के अन्य नागरिक भी उनके साथ उपस्थित थे।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें