


राहुल राठोड़ रिपोर्टर
राजोद-ग्राम नंदलाई में शिव पार्वती मंदिर एवं श्री भुवान गिरी की जीवित समाधी स्थल पर आयोजित भागवत कथा का समापन हुआ।
कथा वाचक लोक प्रिय पंडित मयंक जी शर्मा के मुखारबिन्द से भागवत कथा सम्पन की। जिसमे नंदलाई और आसपास के भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल पधारकर भागवान शिव की पूजा कर कथा का रसपान किया। वही आखरी दिन भंडारा का आयोजन रखा।
ग्राम के सक्रीय सेवा धर्मीक जयनारायण जाट, हंसराज जाट, बाबूदास , मूलचंद जाट, झंकलाल जाट, कैलाशचंद जाट, देवीलाल जाट, आदि ग्रमीणों ने सहयोग प्रधान किया कथा का सफल आयोजन पर महंत श्री कृष्णदेव गिरी ग्रामीण जनो का आभार व्यक्त किया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल