पं नंदन शर्मा रिपोर्टर




शासकीय महाविद्यालय गंधवानी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदान के महत्व को समझाते हुए एवं मतदान के लिए जागरूक करने के लिए हिदायत देने के लिए पत्रिका समाचार पत्र समूह के सोनू गुप्ता द्वारा महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माननीय तहसीलदार महोदय श्री राजेश भिड़े ब्रह्माकुमारी प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा गंधवानी कि उमा दीदी समाजसेवी वालिया चौहान सामाजिक कार्यकर्ता माली जी पंडित जी डॉ उमेश राठौर व्यास जी मंगू शर्मा जी एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों का स्टाफ एवं प्राचार्य महोदय उपस्थित रहे विद्यार्थियों को उमा दीदी तहसीलदार महोदय एवं समाजसेवी वालिया चौहान द्वारा मतदान की जागरूकता एवं नासमझ लोगों को समझाइश देने की हिदायत दी गई बिना लालच एवं किसी प्रकार के जातिवाद भेदभाव से ऊपर उठकर किसी के झांसे में ना आकर योग्य जनप्रतिनिधि को मतदान करने के बारे में समझाइश दी गई एवं अंत में सही मतदान करने की लिए शपथ दिलाई गई गंधवानी से रिपोर्टर वालिया चौहान की खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल