महेश गणावा रिपोर्टर




नीलेश जैन को सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ की गई टिप्प्णी पड़ेगी भारी… पत्रकारों ने एफ आई आर के लिए कोतवाली पर दिया आवेदन….
आलीराजपुर नगर के व्यवसाई व सप्लायर नीलेश जैन उर्फ पप्पू जैन के द्वारा अलीराजपुर मीडिया ग्रुप एवं राजनीतिक विचार मंच सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर दिनांक 4 अगस्त को अलीराजपुर की मीडिया पत्रकारों के संबंध में अनर्गल टिप्पणी की गई है, पप्पू जेन द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप पर गत 1 वर्ष से मीडिया पत्रकारों के संबंध में निरंतर आरोप-प्रत्यारोप वाली टिप्पणी की है जैन ने अपनी पोस्ट में पत्रकारों व मीडियाजनों को स्वयंभू जांचकर्ता जैसे शब्दों का उपयोग कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिससे पत्रकारों के आत्मसम्मान व सामाजिक प्रतिष्ठा मान सम्मान को जानबूझकर बदनियति से ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। इससे पत्रकारों की भावनाएं आहत हुई है और पुरे सोशल मीडिया पर अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा है जैन के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिए थाना कोतवाली पहुंच कर पत्रकारों ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही के लिए कोतवाली टी आई शिवाराम तारोले को एक ज्ञापन दिया है और मांग की है के एफ आई आर की मांग की है यदि जैन के विरुद्ध समय पर कार्यवाही नहीं की गई तो सभी पत्रकार मीडिया साथियों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान रघुनंदन कोठारी, अशोक ओझा, आशुतोष पंचोली, आशीष अगाल, राकेश तंवर, हितेंद्र शर्मा, यतेंद्र सोलंकी, राकेश चौहान, आशीष सिंह वाघेला, कांतिलाल राठौड़, दीपक राठौड़, रफीक कुरैशी, गफ्फार खान, दीपक दीक्षित, सोहेल कुरेशी, गिरिराज मोदी, चिराग माहेश्वरी, मनीष अरोड़ा, इरफान आदि उपस्थित रहे।
More Stories
संपूर्ण विश्व को भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा मार्ग के सिद्वांतो पर चलना होगा
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया