शकील खान रिपोर्टर



ग्राम बड़दा के किसान कवि राहुल तोमर ने बताया कि ग्राम अजंदा बड़दा मार्ग इन दिनों दयनीय हालत में है ग्रामीण परेशान हो रहे हैं सड़क पर 8 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं प्रशासन कुंभ करनी नींद सो रहा है कभी भी हादसा हो सकता है लोक निर्माण विभाग मनावर धार जिला कलेक्टर महोदय और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस और ध्यान दें।
लोक निर्माण विभाग मनावर एसडीओ मनोज बाथम ने कहा शीघ्र ही समाधान होगा गड्ढे भरे जाएंगे रास्ता ठीक होगा।
इस मार्ग पर आवागमन का साधन अधिक है और खास करके नर्मदा परिक्रमा वासी भी इसी मार्ग से और ग्रामीण किसान का रोज आना जाना लगा रहता है आसपास के 50 ग्रामों की जनता इसी मार्ग पर निर्भर है। 4 साल पहले कुक्षी के ठेकेदार ने 54 लाख की लागत से या सड़क मार्ग बनाया था। लोक निर्माण विभाग ने व्हाट्सएप नंबर भी वाहवाही लूटने के
लिए दे रखा है कि गड्ढे का फोटो उस पर डाले लेकिन उससे भी समाधान नहीं हुआ
ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन भी लगाई गई है।
बाइट कवि राहुल तोमर
ग्राम बड़दा
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें