सिसिटीवी कंट्रोलरूम का हुआ लोकार्पण,धार एसपी ने की प्रशंसा ।
गंधवानी-धार जिले के गंधवानी थाने में पदस्थ नीरज बिरथरे के अथक प्रयासों की बदौलत नगर के सहयोग से सम्पूर्ण जनभागीदारी से चप्पे चप्पे को सिसिटीवी की निगरानी से लैस किया गया है इस कार्य मे थाना प्रभारी नीरज बिरथरे की मेहनत रंग लाई है उन्होंने इस ग्रामीण क्षेत्र के थाने में पदस्थ होने के बाद से ही थाना प्रांगण के कायाकल्प का संकल्प लेकर आगे बढे श्री बिरथरे ने थाने की सूची से लेकर प्रांगण की सफाई व्यवस्था को सुधारकर एक सुसज्जित रूप देकर आकर्षक बैठक व्यवस्था को सुचारू किया है साथ ही अपराधियो पर नकेल कसने का कार्य भी लगातार करते रहे है इसी कड़ी में इन्होंने नगरवासियो की सुरक्षा का बारीकी से ध्यान रखते हुवे सिसिटीवी की कार्ययोजना तैयार कर नगर के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों के बीच इस योजना का बखान कर सुरक्षा के इस कार्य मे सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया आमजन ने भी बड़े उत्साह के साथ इस कार्ययोजना में सहभागी बनते हुवे इसे आगे बढ़ाया और आज लाखो की योजना ने साकार रूप लेकर हर गली मोहल्ले की सुरक्षा में पोल खड़े किये जाकर 84 कैमरे लगा दिए है इसके संचालन में एक सिसिटीवी कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाकर 8 एलईडी से सम्पूर्ण नगर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है इसके शुभारम्भ अवसर पर आज जिले के पुलिस कप्तान आदित्य प्रतापसिंह गंधवानी पधारे उन्होंने सर्वप्रथम सिसिटीवी कंट्रोल रूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया इस अवसर पर एसडीओपी धीरज बब्बर भी मौजूद थे इस गरिमामय कार्यक्रम में मंच पर एसपी आदित्यप्रताप सिंह,एसडीओपी धीरज बब्बर एवं थाना प्रभारी गंधवानी मौजूद थे सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान नगरवासियो एवं थाना प्रभारी द्वारा किया जाकर टीआई नीरज बिरथरे ने सिसिटीवी योजना की कार्ययोजना को विस्तार से बताकर महाभारत के समय की कहानी का वृतांत सुनाया व संकल्प को लेकर एक स्वरचित कविता भी सुनाई एसडीओपी धीरज बब्बर ने सिसिटीवी की सराहना करते हुवे नगरवासियो को बधाई दी अंत मे एसपी आदित्यप्रताप सिंह ने कहा सिसिटीवी कैमरों के संचालन ठीक से हो इनके रखरखाव पर जनता को भी ध्यान देना होगा कोई भी कैमरा बन्द होते ही उसे चालू करवाया जावे जो अधिकारी आज है यदि कल नही होगा तो भी नगरवासी इसका ध्यान रखे उन्होंने थाना प्रभारी की तारीफ करते हुवे उनके कार्यो की सराहना की कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में उद्योगपति मोहनलाल गुप्ता, समाजसेवी मोहनलाल पाटीदार,द्वारका गुप्ता,शिवपाल आर्य, पत्रकार मोहनलाल काग,पुष्पेंद्र पांडे,विजय पंडित,न्याज शाह,मंगलसिंह सरदार,सुमित खण्डेलवाल,मोहनलाल आर्य,दीपक पांडे,श्री मति राखी मित्तल,सूनील मित्तल,डॉ बिके दास सहित अनेक पत्रकार गणों ने धार एसपी का स्वागत सम्मान कर नगर हित मे सुझाव दिए कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राकेश मोटसरा ने किया आभार एसडीओपी धीरज बब्बर ने किया अंत मे उपस्थित सम्माननियजनो को स्वस्लपाहार करवाया गया इस अवसर पर मनावर थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय,धरमपुरी थाना प्रभारी भदौरिया,जिराबाद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद थे।
गंधवानी से न्यूज24×7 इंडिया के ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल