भिण्ड जिले के गोहद तहसील अंर्तगत एक ऐसा विद्यालय जहां जहां कोई कोरोना का भय नही , ना ही प्रसाशन का डर. शासन के नियमों के विरूद्ध चलने वाला प्राइवेट स्कूल जय बजरंग विद्या निकेतन धमसा मे।यहां पर संचालक शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियाँ उड़ाता नजर आ रहा है। यही एक मामला गोहद ब्लॉक के धमसा गाँव का यहाँ पर जय बजरंग विद्या निकेतन नामक स्कूल संचालित हो रहा हैं ।यहां पर खूब भीड़ भाड़ के करके बच्चों को पढ़ाया जा रहा है । ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग ना कोई , मास्क यही नही शासन के नियम को तोड़ने में पीछे नही हट रहे ।सभी स्कूल पूर्ण रूप से बन्द हैं । लेकिन मध्यप्रदेश का एक अनोखा स्कूल ग्राम धमसा में जय बजरंग विद्या निकेतन चालू है ।इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ।एक तरफ समाज के दुश्मन नन्हे नन्हें बच्चों को कोरोना जैसी महामारी की ओर धकेलने में पीछे नहीं हट रहे है।
देखिये शासन प्रसाशन क्या ठोस कदम उठाता हैं ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल