




जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन
मालिक टंट्या भील की मूर्ति होगी स्थापित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर
आलीराजपुर ÷ विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज का ऐतिहासिक कार्यक्रम आजाद नगर की ग्राम पंचायत सेजावाडा मे आयोजित किया जाएगा जहा मालिक टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जायेगी कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया की विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सेजावाडा के बस स्टेंड पर आदिवासी समाज के महानायक मालिक टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी उसके बाद आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे आलीराजपुर आजादनगर जोबट आम्बुआ उदयगढ खट्टाली कट्ठीवाडा सोण्डवा उमराली नानपूर सहित पूरे जिले के आदिवासी समाज के महिला पुरूष शामिल होंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान
भील सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने सेजावाडा मे इस ऐतिहसिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज से आह्वान करते,हूए कहा के कल सेजावाडा मे विश्व आदिवासी दिवस पर जिले के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे आदिवासी वेशभूषा मे कार्यक्रम मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।
कार्यक्रम को आदिवासी समाज के मूख्य वक्ता करेगे सम्बोधित
वही भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने कार्यक्रम को लेकर बताया की विश्व आदिवासी दिवस पर सेजावाडा मे पूरे आलीराजपुर जिले का मूख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम को आदिवासी समाज के मूख्य वक्ता समाज को सम्बोधित करेंगे वही कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारीया पूरी हो चुकी है सेजावाडा मे आदिवासी समाज के गौरव महान क्रांतिकारी वीर टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसके बाद स्कूल ग्राउंड पर आदिवासी समाज का विश्व आदिवासी दिवस जिले का मुख्य कार्य क्रम आयोजित किया जाएगा जहा पर आदिवासी समाज के गायक कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। सभी आदिवासी समाज के लोगो से अपील है की इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..