

प्रितेश घोड़ावत रिपोर्टर
*झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक अगम कुमार जैन ने जिले के कई थाना व चौकी प्रभारियों को नवीन स्थापना की है जिसके तहत थाना कल्याणपुरा के थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया को बनाया गया है नवीन थाना प्रभारी का पत्रकार ने फूल माल पहनाकर स्वागत किया साथ ही भूरिया से मुलाकात कर भूरिया ने बताया की थाना क्षेत्र में शांति कायम करना व अपराधियों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुव्यवस्थित तरीके से हो उसका प्रयास भी रहेगा पुलिस व जनता में सामंजस्य स्थापित करना भी प्राथमिकता में है थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं होगी साथ ही साथ नगर व थाना क्षेत्र में नशेड़ियों व तस्करों पर भी पुलिस कार्यवाही करने में आएगी भूरिया ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि में कल्याणपुरा नगर को अपना परिवार मानता हूँ व किसी भी प्रकार की कानून सम्बंधित कोई भी परेशानी हो आप सीधे मुझसे संपर्क करे साथ ही नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल