ब्यूरो चीफ अमित परौहा







लोकेशन पनागर
आज दिनांक 09.08.2023 को नगर पालिका परिषद पनागर द्वारा शासन की योजना अनुसार *मेरी माटी मेरा देश* अभियान अंतर्गत गांधी वार्ड स्थित मंगल भवन अमृत वाटिका में वृक्षारोपण ,शपथ एवं कलश यात्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में निकाली गईं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री प्रदीप पटेल भीम भैया, उपाध्यक्ष महेंद्र चक्रवर्ती एडवोकेट, पार्षद तुलसीराम कुशवाहा, प्रमोद पटेल, मुकेश वंशकार, गणमान्य नागरिक, बहादुर राय, धरमू राय, अमिताभ साहू, एवं नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी श्री अमित सेन, हर्षलता धुर्वे, मेघा बागड़े, विभोर बैरागी, अखिलेश सेन, राजेश सोनी,शैलेंद्र सिंह, नौरव कुशवाहा,पूनम बर्मन, काशीराम बरडिया, राजकुमार यादव, रूपेश चौबे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
जबलपुर से ब्यूरो चीफ अमित परौहा की रिपोर्ट।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ