महेश गणावा रिपोर्टर





जोबट नगर के अगाल धर्मशाला परिसर में स्वर्गीय सुमर सिंह अजनार की प्रेरणास्रोत से जन सेवक सुरपाल अजनार के द्वारा नगर के वरिष्ठजन एवं सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मान किया है बड़ी संख्या में नगर की वरिष्ठ जन मौजूद रहे। जोबट नगर के अगाल धर्मशाला परिसर में क्षेत्र की जनसेवक एवं कांग्रेस के जिला महामंत्री सुरपाल अजनार के द्वारा नगर के वरिष्ठजन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए उन्होंने सम्मान किया। इस मौके पर सभी समाज वर्ग के यहां पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे और उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय सुमर सिह अजनार की स्मृति एवं प्रेरणस्त्रोत से सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित करते हुए सम्मान किया। साथ ही इस मौके पर नगर के वरिष्ठ जन दिवंगत को भी उन्होंने श्रद्धांजलि दी है। जिसमें कि सभी वरिष्ठ जनों की तस्वीर लगाई गई थी और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और यहां पर वरिष्ठजनों एवं सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी का सम्मान किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में वरिष्ठजन और अन्य लोग मौजूद रहे और यहां पर सभी समाज के नागरिकों का सम्मान किया है। इस मौके पर कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य सुश्री हजरी अजनार और अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..