किरण रांका रिपोर्टर




आष्टा /इनरव्हील क्लब आष्टा के द्वारा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के सेनीको को रक्षा सूत्र बाधकर्र रक्षाबंधन पर्व मनाया सैनिक भाइयों का सम्मान किया गया और सैनिक भाइयों के हाथों के द्वारा बॉर्डर पर राखी भी पहुंचाई गई , जिसमें सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती और गणेश जी की वंदना की गई उसके बाद कार्यक्रम का संचालक श्रीमती डॉक्टर चंद्रा बोहरा ने किया और श्रीमती क्लब की अध्यक्ष श्रीमती जयश्री शर्मा ने सैनिकों के लिए चार लाइन भी सुनाई गई जिसमें उन्हें कहा
आजादी की कभी हार नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे बची है एक बूंद भी गरम लहू की जब तक भारत मां का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे वही क्लब की सेक्रेटरी श्रीमती संगीता सोनी ने भी देश भक्ति गीत गाया , श्रीमती अर्चना सोनी ने भी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी , श्रीमती मंदा कासलीवाल ने भी वीर जवानों सैनिकों के लिए देश भक्ति की प्रस्तुति दी, श्रीमती दीपिका सोनी ने भी सैनिकों के सम्मान के लिए कविता कही श्रीमती सुनीता नागर ने भी अपने फौजी भाईयो के लिए देश भक्ति गीत गाया सैनिक भाईयो ने भी बहनों की रक्षा वा
देश की प्रति अपने विचार व्यक्त
इस अवसर पर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी वरिष्ठ संरक्षक कप्तान श्री जे एन प्रसाद जी भोपाल , सूबेदार श्री विजेंद्र सिंह जी ठाकुर, श्री राकेश कुमार मेवाड़ा जी, श्री बलराम सिंह वर्मा जी,एक्स सर्विस मैन वेलफेयर समिति के अध्यक्ष श्री संतोष शर्मा जी, श्री मोहर सिंह मेवाडा जी, श्री श्री किशन मेवाड़ा जी ,श्री घनश्याम विश्वकर्मा जी ,श्री ज्ञान सिंह सोनिया जी ,श्री सुंदर लाल वर्मा जी श्री राजेंद्र सिंह सिसोदिया जी, सुजालपुर, श्री राम सिंह बावरिया जी, इनर व्हील क्लब की बहनों द्वारा तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गयाl
*सभी सैनिक साथियों ने बहनों के पैर छूकर उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया l*
राष्ट्रगान जयघोष एवं स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल