सीएमसीएलडीपी कक्षा का शुभारंभ
…………
योजनाओ के उद्देश्यों कों समझना आवश्यक – श्रीमती कामना सिंह
सामुदायिक सहभागिता द्वारा अभियान की सफलता संभव – श्री मनोज कुमार सिंह
मेहगाँव 13/05/2023. मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन) विकासखंड मेहगांव के माध्यम से महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की सत्र 2023-24 की कक्षाओका शुभारंभ आज शासकीय महाविध्यालय मेहगाँव मे किया गया। एस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह जी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सिंह जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता एवं विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीपप्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कक्षाओं का शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया ने कहा सामुदायिक सहभागिता द्वारा ही ग्राम विकास संभव है, सामुदायिक नेतृत्वकर्ता के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। यह कोर्स एक जनसहभागिता आधारित विकास कार्य को सुनिश्चित करने के लिए क्षमतावान नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करने का कार्य कर रहा है। किसी भी कार्य की सफलता के लिए योजनाओ के उद्देश्यों कों समझना आवश्यक है। शासन की बहुत सारी योजनाओ को महिलाओं द्वारा अधिक प्रभावी ढंग से एक दूसरे से वार्तालाप करके या शेयर करके पहुंचाया जा सकता है साथ ही जिससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व करने का विकास होता है मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज तक पहुंचाने का कार्य आप जैसे वॉलिंटियर्स के द्वारा ही संभव है जन अभियान परिषद का कार्य काफी सराहनीय है यह कोर्स लोगों में सामाजिक कार्य एवं एक दूसरे के प्रति सहयोग भावना विकसित करता है आप लोगों के द्वारा ही विभिन्न योजनाएं जन जन तक पहुंच सकती हैं, शासन की विभिन्न योजनाओं में आप लोगों को वॉलिंटियर के रूप में कार्य करने का अवसर दूंगा। अंकुर अभियान पर जानकारी देते हुए कहा आज आधुनिक समाज को पर्यावरण से संबंधित समस्याओं की विस्तृत अध्ययन के साथ-साथ पर्यावरण का व्यवहारिक ज्ञान कों भी समझने की आवश्यकता है। अपने एंड्राइड मोबाइल में वायुदूत एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और उसमें अपने पंजीयन के उपरांत हमारे द्वारा लगाए गए पौधों का स्वयं के साथ फोटो अपलोड करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान, मेरी माटी मेरा देश अभियान और मतदाता जागरूकता अभियान पर जानकारी दी। ब्लॉक समन्वयक जय प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा, जन अभियान परिषद की समस्त योजनाओं की जानकारी और आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कोरव एवं आभार प्रदर्शन आशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि अनिल शर्मा, मुकेश कर्ण, कमलेश शर्मा , मेंटर्स कृष्णा बंसल, रानी शर्मा स्वदेश मिश्रा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..