

महेश गणावा रिपोर्टर
=========================
*स्कूल में जाकर बच्चों को पेन, पहाड़ा पट्टी व काफी वितरण कर और काटा केक*
कट्ठीवाड़ा /सुमन्यावाट – आपने हमेशा नेताओं और आम इंसान को अपना जन्मदिन केक काट कर पार्टी देकर मनाते देखा होगा मगर किसी नेता या जनप्रतिनिधि को अपना जन्मदिन बच्चों के बीच जाकर उन्हें शिक्षण सामग्री देते हुए नहीं देखा होगा आदिवासी बाहुल्य जिले कट्ठीवाड़ा के जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुमन्यावाट के मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ( सरपंच ) ने अपने जन्मदिन पर ऐसा ही कुछ कर दिखाया जो एक मिसाइल की तरह है दरअसल ग्राम पंचायत सुमन्यावाट के मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष (सरपंच ) संजय रावत जिनका 15 अगस्त को जन्मदिन था। उन्होंने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी पूर्ण तरीके से मनाया सुबह स्कूल में पहुंचकर पहली से पांचवी तक के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता बहुत गरीब है जो अपने बच्चों को पढ़ने पढ़ाने के लिए कॉपी , पेन, पहाड़ा पट्टी, लाकर नहीं दे सकते ऐसे बच्चों को कॉपी और पेन उपलब्ध कराई इस अवसर पर संजय रावत ने महान स्वतंत्रता सेनानी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पढ़े लिखे युवा – युवती समाज के हर पंकित के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य करें साथ ही अभिभावकों को भी बताया कि अपने बच्चों को स्कूल रोज भेजें और अपने – अपने बच्चों का ख्याल रखें बच्चा रोज स्कूल जा रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी शिक्षक से ले, साथ ही बच्चों को कहा है कि अच्छे पढ़- लिखकर समाज, गांव, जिले का नाम रोशन करें
इस अवसर पर ग्रामीण जनों ने जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी !
*ये रहे उपस्थित*
मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सिलदार चौहान ,राहुल चौहान , कोषाध्यक्ष जागर सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष गोलू सिंह सींगानाथ, समीर मकरानी , नितेश बामणिया , सचिन चौहान , भुराला चोंगड़ , अभय सिंह चोंगड , राकेश रावत, दिलीप किराड़ , रंजीत सिंह सींगनाथ, आकाश बामणिया , सचिन चोंगड़, सरफराज मकरानी , संजय चौहान, राहुल बामनिया, सुमित सिंह , धर्मेंद्र चौहान, शैलेंद्र किराड़ , मीरान मकरानी, छोटू तोमर , आकाश गोयल , वाल सिंह तोमर , धर्मेंद्र किराड़ ,मनोज चौहान , नाम सिंह चौहान, महेश चौहान , दिलीप कनेश , मुकेश, मंकी बामनिया, सुरपाल बामनिया , प्रकाश , रितेश चौहान, सबीर मकरानी, व दीपक किराड़ एवं आदि उपस्थित थे
More Stories
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया
लापता मोहनखेड़ा जैन मंदिर के पुजारी का शव मिला
सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से वर्षों बाद 8 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का होंगा निर्माण कार्य