महेंद्र चौहान रिपोर्टर


दिनांक 12 अगस्त 2023 को रात्रि करीब 7:45 पर फरियादी रक सिंह पिता जानिया जाति वास्केल उम्र 40 वर्ष निवासी पलासड़ी हाल मुकाम गोपाल कॉलोनी झाबुआ,वे अपनी स्कूटी से अपने घर झाबुआ जा रहे थे। तभी पारा झाबुआ रोड पर डॉक्टर घाटी के पास तीन अज्ञात बदमाश एक मोटरसाइकिल लेकर आए जिनके हाथ में फालिया था। जिन्होंने फरियादी रकसिंह वास्केल को ओवर टेक कर रोकने के लिए फालिए से वार कर दिया। जिससे रकसिंह का हाथ कट गया। चोट पहुंचाकर रक सिंह से एक मोबाइल ओप्पो कंपनी का, नगरी ₹19400 और एक काले रंग का बैग जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आईडी आदि कागजात लूट कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1045/ 23 धारा 394 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी रूपरेखा यादव, कोतवाली झाबुआ थाना प्रभारी टी. एस. डावर के निर्देशन में चौकी प्रभारी पारा उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौर द्वारा एक टीम गठित की गई। एवं अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की गई,जिसमें विश्वनीय मुखबिर द्वारा बताया गया कि गांव करचट के इगराम उर्फ इग्राम पिता मोहब्बत बामनिया, अपसिंह पिता मोहब्बत बामनिया, नखरी उर्फ हरीश पिता नवल सिंह बामनिया, प्रदीप पिता वेस्ता बामनिया सभी निवासी करचट द्वारा घटना घटित की गई। जिस पर साइबर सेल की मदद से आरोपी इगराम उर्फ इग्राम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी अपसिंह, नखरी उर्फ हरीश, प्रदीप के साथ मिलकर घटना करना कबूल किया गया।जिससे आरोपी इकराम उर्फ इग्राम की गिरफ्तारी को लेकर आरोपी द्वारा बताए अनुसार घटना कार्य करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर काले रंग की MP-11NJ-7574 एक और अन्य बाइक एचएफ डीलक्सMP-11MV-6373, एक फालिया तथा लूटी हुई राशि में से ₹2000 नगदी जप्त किए गए।
उक्त घटना का खुलासा करने में चौकी प्रभारी पर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौर,झाबुआ साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र चौहान , पारा चौकी सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, पारा चौकी सहायक उप निरीक्षक विपिन वर्मा, झाबुआ सहायक निरीक्षक रमेश निनामा, पारा चौकी प्रधान आरक्षक 89 रईस खान,पारा चौकी प्रधान आरक्षक 589 ज्ञानचंद,पारा चौकी आरक्षक 615 एलाम, पारा चौकी आरक्षक 296 प्रदीप,पारा चौकी आरक्षक 688, पारा चौकी आरक्षक 658 सुरेश बघेल, झाबुआ आरक्षक जामसिंह, झाबुआ साइबर सेल आरक्षक महेश प्रजापत,झाबुआ आरक्षक संदीप,झाबुआ आरक्षक राकेश का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश