पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

द्वितीय रहे ऋषभ कुमार ,अविका पवार अंडर-15 स्टेट चैस चैंपियनशिप 2023 में राष्ट्रीय स्तर खेल के लिए चारों खिलाड़ी हुए चयनित
कटनी मंगलम गार्डन में हुए प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट कटनी डिस्ट्रिक चेस एशोसिएशन के तत्वधान स्व.बच्चा पहलवान जी की स्मृति में टूर्नामेंट हुआ संचालन कर रहे युवा समाजसेवी श्याम निषाद ने बताया तीन दिवसीय टूर्नामेंट में मुख्यातिथि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, विशिष्ट अतिथि पार्षद श्री जयनारायण निषाद व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी,संरक्षक एस.के खम्परिया, अध्यक्ष जेपी निषाद,इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खम्परिया,पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन,जीएसटी कमिश्नर राजेश पुराविया,एसीई मैनेजर प्रियवत विश्वास,श्याम निषाद,अनिल काम्बले,श्रेहा खंडेलवाल,श्वेता कटारे,पोद्दार स्कूल प्रिंसिपल,डायरेक्टर शशि निषाद, चैंपियन रही मोनिका निषाद,शेखर वर्मा,सी.बी अहिरवार,शिखा पल्टा,जयशिखा माँझी,वंदना गेलानी,कीर्ति मंगलानी,वान्या भेरवानी,प्रदीप पुरवार, वीरेंद्र ताम्रकार शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही सबसे कम उम्र 3.5 वर्ष की खिलाड़ी शनाया निषाद रही
More Stories
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा अनन्या तिवारी को प्रदान की गई सी.सी.आर.टी स्कॉलरशिप
कटनी जिले में मन की बात के जरिये सुनी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरक अभिव्यक्ति