
लोकेशन :- सागर
जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी
रिपोर्टर अंजय सोनकर
(श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति) ने चंद्रयान की सफलता पर बड़े ही जोरों शोरों से उत्साह मनाया जहां स्थान लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर जाकर बड़े ही हर्ष के साथ पूजा अर्चना की और खुशियां मनाते हुए चंद्रयान की सफलता के उपलक्ष में मिठाइयां बांटी एवं पटाखे फोड़ते हुए भारत देश के इसरो स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक एवं पूरे विश्व और भारत वासियों को शुभकामनाएं दी समिति के युवाओं ने बताया कि चंद्रयान लैंड होने के एक दिन पहले हमने धर्मश्री श्री मनसा पूरण बालाजी मंदिर जाकर चंद्रयान की सफलता के लिए अर्जी लगाई थी और हमारी अर्जी श्री बालाजी सरकार ने स्वीकार की और चंद्रयान मिशन को सफल बनाया हमारी सभी भगवान से प्रार्थना है कि हमारे चंद्रयान मिशन को आगे भी सफल बनाएं सोनकर ने कहा कि यह हमारे देश के लिए गौरव की बात है कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कितनी कठिनाइयों का सामना करते हुए हमारे भारत चंद्रयान मिशन को सफल बनाया और पूरा देश खुशियों से जगमगा उठा और हमारे भारत के हर एक व्यक्ति का चंद्रयान सफल होने से सीना चौड़ा हो गया और हम सभी की ओर से देश के वैज्ञानिकों के लिए कोटि-कोटि प्रणाम एवं शुभकामनाएं खुशियों का उत्साह मनाते हुए समिति के सदस्य जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर कोरी, राजेश फुसकेले, अजय सोनकर, पंडित रघु शास्त्री, निलेश प्रजापति, पंडित सिद्धांत तिवारी, शिवराम पटेल, सुदामा कोरी, कालूराम मासाब, शैलेंद्र पटेल, भुजबल जोगी, डेलन कोरी, नंदकिशोर नामदेव, चंदा कोरी, कपिल विश्वकर्मा, चंदन रैकवार, गोविंद रजक, अनुराग, उपस्थित रहे
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन