

पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
कटनी। लखेरा क्षेत्र के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट में छापा मार कर लेनदेन करने की चर्चाएं आखिरकार सच साबित हुई। इस पूरे मामले में शामिल माधव नगर थाना क्षेत्र के दो प्रधान आरक्षक जिसमें एक महिला प्रधान आरक्षक भी शामिल है उन्हें प्रारंभिक जांच में प्रकरण में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण में जिन तथाकथित पत्रकारों की चर्चा सामने आई है उसके संबंध में पुलिस द्वारा सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
प्रकरण के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके आधार पर फिलहाल माधव नगर थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक धर्मा चौधरी एवं प्रधान आरक्षक विपिन चौधरी को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। मामले की संजीत की को देखते हुए प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है। पूरे मामले में तथा कथित जिन पत्रकारों की चर्चा सामने आई है जांच की जा रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे इस मामले से जोड़कर बताया जा रहा है। वीडियो के संबंध में अभी तक पुलिस ने किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है लेकिन वायरल वीडियो लोगों द्वारा घटाना से जुड़ा बताया जा रहा है।
More Stories
मेला चलो मेला चलो मेला चलो……… हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लल्लू भैया की तलैया में कजलियां मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
बारडोली उत्सव समिति द्वारा गाटर घाट मे 3दिवसीय कजलियां मेला का भव्य आयोजन
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल